य ईर्षुः परवित्तेषु रूपे वीर्ये कुलान्वये।
सुखसौभाग्यसत्कारे तस्य व्याधिरनन्तकः।।४.१३।।
जो मनुष्य दूसरों के धन , रंग -रूप , बल , कुल , सुख , सौभाग्य एवं सम्मान इत्यादि के कारण उनसे ईर्ष्या का भाव रखता है। उसके लिये यह ईर्ष्यारूपी रोग है , जो कभी समाप्त नहीं होता।
सुखसौभाग्यसत्कारे तस्य व्याधिरनन्तकः।।४.१३।।
जो मनुष्य दूसरों के धन , रंग -रूप , बल , कुल , सुख , सौभाग्य एवं सम्मान इत्यादि के कारण उनसे ईर्ष्या का भाव रखता है। उसके लिये यह ईर्ष्यारूपी रोग है , जो कभी समाप्त नहीं होता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें